R Ashwin lauds Rishabh Pant and says he can take game away from opposition | Oneindia Sports

2021-06-02 25

Off-spinner R Ashwin believes Rishabh Pant could be the game-changer for India in the WTC final against New Zealand.The left-hander carried the same form in the home series against England where he was among the runs across all three formats. Now, as India gear up for the all-important World Test Championship final, many believe Pant could be the game-changer for India in the match. Among them, is India off-spinner R Ashwin.

WTC final मुकाबले की तारिख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है इसका रोमांच बढ़ता जा रहा है, जहां न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है और इंग्लैंड के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी वहीं टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी, अब फाइनल मुकाबले में अब बहुत कम समय बचा है, न्यूजीलैंड पहली टीम थी जिसने World Test Championship final में जगह बनाई थी जबकि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में चौथा मुकाबला अहमदाबाद में जीतने के बाद फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर गई थी।दौरे से पहले भारत के स्टार स्पिनर R Ashwin ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे को लेकर बहुत सारी बातें की है, अश्विन ने इस दौरान भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant की जमकर तारीफ की और उसे स्पेशल प्लेयर बताया।

#RAshwin #RishabhPant #TeamIndia